जौनपुर। उपजिलाधिकारी सदर ने बताया कि ग्राम पंचायत बबरखा, विकास खण्ड करंजाकला, तहसील सदर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली अन्तर्गत संचालित होने वाली उचित दर दुकान रिक्त है।
उचित दर विक्रेता नियुक्त किये जाने हेतु बबरखा में वर्टिकल आरक्षण आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिये पूर्व से नियत है। कोई भी आवेदक 1 से 8 जनवरी के मध्य किसी भी कार्य दिवस में तहसील सदर स्थित आपूर्ति कार्यालय से आवेदन प्रारूप-पत्र प्राप्त कर 15 जनवरी तक सभी औपचारिकताएं पूर्ण करते हुये कार्यालय में जमा कर सकता है।
प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच 16 जनवरी को पूरी की जाएगी। नियमानुसार प्राप्त पात्र आवेदकों के मध्य 17 जनवरी को अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय कक्ष तहसील सदर में लॉटरी निकाली जायेगी।
.jpg)





