Jaunpur News: जेसीआई चेतना ने हर्षोल्लासपूर्वक मनायी लोहड़ी एवं मकर संक्रान्ति

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: जेसीआई चेतना ने हर्षोल्लासपूर्वक मनायी लोहड़ी एवं मकर संक्रान्ति

शुभांशू जायसवाल

जौनपुर। जेसीआई जौनपुर चेतना द्वारा भारतीय संस्कृति के दो प्रमुख पर्व लोहडी एवं मकर संक्रति को संयुक्त रूप से हर्षोल्लास एव पांरपरिक गरिमा के साथ मनाया गया। संस्थाध्यक्ष सरला माहेश्वरी ने बताया कि यह दिन सूर्य के दक्षिण से उतर की ओर (उत्तरायण) यात्रा की शुरुआत का प्रतीक है। सचिव वंशिका सिंह द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत लोहड़ी अग्नि प्रज्वलन के साथ की। यहां कोषाध्यक्ष ज्ञानश्वेरी गुप्ता ने सदस्यों को परंपरानुसार तिल, मूंगफली, रेवडी एव पॉपकॉर्न अर्पित कर सुख-समृ‌द्धि की कामना किया। इसके पश्चात संस्था पदा‌धिकारियों ने बताया कि यह पर्व सकरात्मकता, नई ऊर्जा और सामजित समरसता का प्रतीक है, इस दिन दान, तपस्या गंगा स्नान उत्तम स्वास्थ लम्बी आयु का प्रतीत्मकतक त्योहार है जिसे अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग नामो से मनाया जाता है जिसमें पतंगबाजी और दान का विशेष महत्व है।

सदस्यों द्वारा पारंपरिक गीत-संगीत एव उत्सवपूर्ण वातावरण के समाज को एकता, सहयोग, एवं सकारात्मक ऊपी और सोच को बढ़ावा दिया गया। कार्यक्रम संयोजक पुष्पा सेठ, संगीता सेठ तथा शारादा गप्ता ने कार्यक्रम का आयोजन बहुत कलात्मक और पांरपरिक रिति रिवाज्यों के साथ आयोजित करते हुए समाज को संदेश देते हुए कहा कि हमे अपने आस—पास तथा अपने घरों को बच्चों को चाइनीज माझा उपयोग नहीं करने देना है जिससे किसी भी जान को खतरा न हो।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मेघना रस्तोगी, नीतू गुप्ता, चारू शर्मा, कल्पना केसरवानी, मधु गुप्ता, रीता कश्यप, अभिलाषा सोनी, मीरा अग्रहरि, ज्योतिश्री के साथ रोशनी, कनक, इंद्र जायसवाल, अनुराधा, ज्योति यादव, क्षेया, कनक, मोनी सेठ, चंदा, संचिता, मीना गुप्ता, सोना बैकर, सुधा, संध्या वर्मा, संजू सेठ, अनीता गुप्ता, ममता कश्यप आदि उपस्थित रहे।


ads

 ads


ads

ads



ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!