- 4वीं पुण्यतिथि पर याद की गयीं समाजसेविका
शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री, जिला उपाध्यक्ष रहीं एवं पूर्व प्रत्याशी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर किरन श्रीवास्तव की चौथी पुण्यतिथि पर नगर के मियांपुर नई कॉलोनी स्थित उनके आवास पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ जहां उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नम आँखों से याद किया गया।
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि किरन श्रीवास्तव न केवल एक समर्पित भाजपा कार्यकर्ता थीं, बल्कि वे अपने मृदुभाषी, हसमुख और सरल स्वभाव के लिए भी जानी जाती थीं। उन्होंने संगठन में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते हुए पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका जीवन अनुशासन, संगठननिष्ठा और समाज के प्रति सेवा भावना का प्रेरक उदाहरण रहा।
वक्ताओं ने यह भी कहा कि किरन श्रीवास्तव जी ने महिलाओं को राजनीति और सामाजिक क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए सदैव प्रोत्साहित किया। उनका स्नेहिल व्यवहार और कर्मठता आज भी पार्टी कार्यकर्ताओं और समाज के लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है। उनके असामयिक निधन से जो रिक्तता उत्पन्न हुई, उसे भर पाना कठिन है।
श्रद्धांजलि सभा में भाजपा के जिला महामंत्री सुशील मिश्र, नगर दक्षिणी अध्यक्ष डॉ कमलेश निषाद, पूर्व नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, वरिष्ठ नेता सुरेश अस्थाना, जेब्रा ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सेठ, कायस्थ महासभा के महासचिव संजय अस्थाना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम रतन श्रीवास्तव, सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सीबी सिंह, केके त्रिपाठी, दीपक मिश्र, संजीव श्रीवास्तव, गुंजन यादव, हरीशचंद्र पाठक, मोहन श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, अजीत श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, महेंद्र पांडेय सहित तमाम गणमान्य नागरिकों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
सभा का वातावरण पूरी तरह से भावुक और श्रद्धापूर्ण रहा जहाँ हर किसी की आँखों में किरन श्रीवास्तव के प्रति सम्मान और स्मृतियों की नमी साफ झलक रही। पुष्पांजलि कार्यक्रम उपरांत राकेश श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
.jpg)






