Jaunpur News: मेडिकल कालेज में वार्षिकोत्सव का हुआ भव्य शुभारम्भ

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: मेडिकल कालेज में वार्षिकोत्सव का हुआ भव्य शुभारम्भ

अजय विश्वकर्मा

सिद्दीकपुर, जौनपुर। उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने दीप प्रज्जवलित करके किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में एम०एल०सी० बृजेश सिंह, जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति तथा विधायक मड़ियाहूँ डा० आर०के० पटेल भी उपस्थित रहे।

प्रधानाचार्य प्रो० आर०बी० कमल ने मंत्री जी को कॉलेज की शैक्षणिक स्वास्थ्य सेवाओं एवं अवसंरचनात्मक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि कॉलेज में शिक्षण, शोध तथा स्वास्थ्य सुविधाओं को उच्च मानकों के अनुरूप विकसित किया जा रहा है, ताकि छात्रों एवं रोगियों दोनों को सर्वोत्तम वातावरण उपलब्ध हो सके। "कालेज प्रशासन पूर्ण समर्पण के साथ जौनपुर मेडिकल कॉलेज को प्रदेश के उत्कृष्ट चिकित्सा संस्थानों की श्रेणी में स्थापित करने हेतु कार्यरत है। हमारे सभी विभाग आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किए जा रहे हैं और हम गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा देने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं।" "हमारी प्राथमिकता है कि जल्द से जल्द मेडिकल कॉलेज में आईपीडी सेवाओं का शुभारंभ कर दिया जाय जिससे क्षेत्र की जनता को समय पर एवं उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध हो सकें।

उन्होंने आश्वस्त किया कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि मेडिकल कॉलेज न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि चिकित्सा सेवाओं में भी उत्कृष्टता का केंद्र बने। इसके लिए प्रशासन, शासन और जनप्रतिनिधियों से प्राप्त सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है।" अंत में प्रो० कमल ने मंत्री जी सहित उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उनके समर्थन से मेडिकल कॉलेज की प्रगति में और तेज होगी। यह भी बताया कि यह कार्यक्रम आज से प्रारम्भ होकर 6 दिसम्बर तक लगातार विभिन्न खेल प्रतियोगिता एवं सास्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से संपन्न होगी।

मुख्य अतिथि गिरीश चंन्द्र यादव ने राज्य एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का विस्तृत उल्लेख करते हुये कहा कि मेडिकल कॉलेज के सुचारू संचालन के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं। "जब से मेडिकल कॉलेज की नींव रखी गई है तभी से मेरा संकल्प रहा है कि यह संस्थान जल्द से जल्द पूर्ण रूप से संचालित होकर जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करें। मेरा प्रयास है कि क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए दूर—दराज न जाना पड़े और उन्हें यही उच्चस्तीय चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध हों।" मंत्री जी ने कालेज के प्रधानाचार्य को आश्वासन दिया कि "कालेज के विकास और आईपीडी सहित सभी व्यवसस्थाओं सुचारू रूप से प्रारंभ कराने में हमारा संपूर्ण सहयोग हमेशा रहेगा।"

इसके बाद मंत्री श्री यादव एवं एमएलसी श्री सिह ने फीता काटकर एवं गुब्बारे को हवा में छोड़ने के साथ ही स्वयं क्रिकेट खेलकर प्रथम दिन के खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। वार्षिक उत्सव के संचालन की जिम्मेदारी नोडल अधिकारी डा० मुदित चौहान एवं डा० पूजा पाठक ने अत्यंत कुशलता, अनुशासन एवं गरिमा के साथ निभायी।

दोनों ने कार्यक्रम की सम्पूर्ण रूप-रेखा, समन्वय तथा मंच संचालन को उत्कृष्ट तरीके से संपादित किया जिससे पूरा आयोजन सुचारू, व्यवस्थित और आकर्षक रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो० ए०ए० जाफरी, डीन रिसर्च प्रो० रुचिरा सेठी, डीन एकेडमिक प्रो० तबस्सुम याशमीन, स्पोर्ट कमेटी अध्यक्ष, प्रो० उमेश सरोज, प्रो० भारती यादव, डा० साधना अजय, डा० अरविन्द पटेल, डा० आदर्श यादव, डा० सी०बी०एस० कर्नल पटेल, डा० अनुज सिंह, डा० सरिता पाण्डेय, डा० राजश्री यादव, डा० स्वाती विश्वकर्मा, डा० अचल सिंह, डा० रोहित सरोज, डा० चन्द्रभान, डा० विनोद वर्मा, डा० अर्चना, डा० प्रियंका सिंह, डा० रेनू, प्रीति विश्वकर्मा, डा० बृजेश कन्नौजिया, डा० अजय, डा० पंकज सहित एम०बी०बी०एस० व पैरामेडिकल छात्र/छात्राएं, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।



ads


ads

 

ads



ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!