जौनपुर। जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, खण्ड स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र ने बताया कि वाराणसी खण्ड स्नातक एवं वाराणसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन नामावली निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के अनुसार तैयार हो गयी है। उसकी एक प्रति कार्यालय समय के दौरान सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/जिला निर्वाचन कार्यालय एवं समस्त पदाभिहित स्थलों पर निरीक्षण के लिये 2 दिसम्बर (मंगलवार) से 16 दिसम्बर (मंगलवार) तक निरीक्षण हेतु उपलब्ध है।
निर्वाचक नामावली की अर्हक तिथि 1.11.2025 है। यदि कोई पूर्वोक्त अर्हक तारीख के सम्बन्ध में नामावली में किसी नाम को सम्मिलित किये जाने के लिये दावा/आपत्तियां हो तो 2 से 16 दिसम्बर तक या उससे पूर्व स्नातक/शिक्षक हेतु नियत प्रारुप फार्म-18, 19, 7 तथा 8 में जो समुचित हो, उस प्रारुप में समस्त पदाभिहित स्थलों पर दाखिल किया जायेगा।
स्नातक निर्वाचन क्षेत्र हेतु कलेक्ट्रेट जौनपुर में कोर्ट नं. 11, 12, 13, 15, 17, 18, 19, 20 तथा शिक्षक हेतु कोर्ट नं. 14 कलेक्ट्रेट में तहसीलदार सदर को पदाभिहित अधिकारी के रुप में नामित किया गया है। साथ ही क्षेत्र पंचायत कार्यालय में बनाये गये मतदेय स्थल हेतु खण्ड विकास अधिकारी को नामित किया गया है।
.jpg)





