सौरभ सिंह
सिकरारा, जौनपुर। आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र अमिहित द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन परियोजनातर्गत मोबिलाइजेशन ऑफ कॉलेज स्टूडेंट के अंतर्गत के राहुल स्नातकोत्तर महाविद्यालय कलवारी शेरवां के छात्र-छात्राओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
राहुल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्थित डा. लालजी सिंह रिसर्च सेंटर कलवारी शेरवा में प्रतियोगिता में बीच बंध, स्लोगन, पोस्टर, वाद विवाद का आयोजन हुआ जहां सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। अपने परिजनों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण एवं फसल अवशेष का बेहतर उपयोग कर मृदा स्वास्थ्य को बढ़ावा देने हेतु प्रेरित करेंगे। धान के खेतों में कटाई के उपरांत मिलने वाले पुवाल जिसमें प्रति टन 5.5 किग्रा नत्रजन 2.5 किग्रा फास्फेट 23 पोटाश 400-600 किग्रा जैविक कार्बन आदि भूमि में मिलकर मृदा उर्वरता आदि के लाभ के बारे में विस्तृत जानकरी प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता में कालेज के बच्चों ने प्रतिभाग कर प्रतियोगिता में प्रमाण पत्र के माध्यम से पुरस्कृत हुई जिसमें जया सरोज, आराध्या, अनुराग पाण्डेय, खुशनुमा, अंशिका सिंह, सजल, सोनी, कन्हैया, वर्षा यादव, प्रियांशु प्रजापति आदि ने अलग-अलग क्षेत्र में प्रथम दितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त करते हुए कालेज का मान बढाया।
प्रतियोगिता का आयोजन केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ आरके सिंह, प्राचार्य डा अजय श्रीवास्तव, प्रबंधक डा. आशीष सिंह, डा धर्मेंद्र यादव, ममता, अजय विश्वकर्मा के नेतृत्व में आयोजित हुआ। परियोजना के सह अन्वेषक एवं वैज्ञानिक इं. वरूण कुमार सहित मूल्यांकन टीम के सदस्यगण एवं कालेज के सभी स्टाफ मौजूद रहे।
.jpg)





