- गैरविभागीय कार्यों व भत्ता न देने व ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ भरी हूंकार
सौरभ सिंह
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड में ग्राम पंचायत सचिवों ने अपनी विभिन्न मांगों के बाबत काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया। विरोध के बावजूद कर्मचारियों ने अपने दैनिक कामकाज सामान्य रूप से जारी रखा। ब्लाक मुख्यालय खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के सामने सभी कर्मी हाथों में काली पट्टी बांधकर अपनी मांगों के बाबत विरोध जताया। ग्राम विकास अधिकारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा ने बताया कि ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था फील्ड में काम करने के लिए अव्यावहारिक है। विभागीय कर्मचारियों पर दूसरे विभाग का काम थोपकर कराया जाता है जिससे मूल विभाग का काम प्रभावित होता है।
विभागीय कर्मियों को वाहन भत्ता महज दो सौ रुपये दिया जाता है जबकि अन्य विभागों में इससे कहीं अधिक भत्ता मिलता है। हड़ताल के दौरान सभी कर्मचारी विभागीय कार्य एवं चुनाव संबंधी एसआईआर से संबंधित दायित्व पूर्ववत निभाते रहें। कर्मचारी संगठन ने चेतावनी दिया कि यदि उक्त अविवेकपूर्ण आदेश वापस नहीं लिया गया तो सभी कर्मी अपने डोंगल ब्लाक परिसर में जमा कर देंगे और फील्ड में निजी वाहन का प्रयोग नहीं करेंगे जिससे काम प्रभावित होने पर उनकी जिम्मेदारी नही होगी।
इस अवसर पर एडीओ कोऑपरेटिव ब्रह्मजीत सिंह, प्रभारी एडीओ पंचायत नवीन यादव, प्रदीप शंकर श्रीवास्तव, राजकुमार पाण्डेय, कुणाल मिश्रा, अखिलेश सरोज, वीरेंद्र सरोज, विनय शुक्ला सहित तमाम कर्मी उपस्थित रहे।
.jpg)






