अजय पाण्डेय
जौनपुर। नगर के बीआरपी इण्टर कालेज में आयोजित 111वीं दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य समापन हो गया। मुख्य अतिथि टीडीपीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राम आसरे सिंह तथा विशिष्ट अतिथि नेहरू इंटर कॉलेज कुवरदा के डॉ. राकेश सिंह का आगमन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. सुभाष चंद्र सिंह ने किया। समारोह का शुभारंभ बच्चों द्वारा प्रस्तुत मां सरस्वती वंदना से हुआ। इसके पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव ने अतिथिगणों का स्वागत किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. सिंह ने कहा कि कबड्डी, भाला फेंक, डिस्कस थ्रो, 400 मीटर रिले रेस सहित सभी प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। खेल शारीरिक, मानसिक एवं शैक्षणिक विकास का महत्वपूर्ण आधार है।
विशिष्ट अतिथि डॉ. राकेश सिंह ने माध्यमिक विद्यालयों की शिक्षण तकनीक एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था की सराहना किया। अध्यक्षता कर रहे डॉ. सुभाष सिंह ने कहा कि आज के दौर में खेल और शिक्षा दोनों समान रूप से महत्वपूर्ण हैं तथा विद्यार्थियों को अपनी रुचि के अनुसार खेलकूद में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
दो दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे एवं अंतिम दिन सीनियर, जूनियर एवं सब जूनियर वर्गों में 400 मीटर रिले रेस, लंबी कूद, गोला फेंक, भाला फेंक, डिस्कस थ्रो, कुर्सी दौड़ और कबड्डी की प्रतियोगिताएँ आयोजित हुईं जिनमें बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और विजेताओं को अतिथिगणों द्वारा मेडल एवं पुरस्कार प्रदान किये गये।
अन्त में वरिष्ठ प्रवक्ता धर्मेन्द्र यादव ने सभी सम्मानित अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। साथ ही बताया कि वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुख्य भूमिका वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के संयोजक प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव, खेलकूद प्रभारी प्रकाश चंद्र यादव, सह प्रभारी ऋषि श्रीवास्तव, व्यायाम शिक्षक रविंद्र यादव सहित शिक्षक
विमल श्रीवास्तव, रामानुज जैसवाल, राजीव श्रीवास्तव, प्रेम यादव, अनिल कुमार, अजीत कुमार, विद्या निवास मिश्र, संजीव सिंह, विनोद सिंह, सत्य प्रकाश सरोज, बृजेश मौर्य, जितेंद्र वर्मा, राहुल, मांधाता यादव, सुनील पांडेय, धर्मजीत भास्कर, शिक्षिका मंजू देवी, सीमा राज, दीक्षा मौर्या, पूजा सिंह, शिक्षणेत्तर कर्मचारी संतोष कुमार, दिलीप तिवारी, शशि शुक्ला, जितेंद्र कुमार, विनय यादव, ओम प्रकाश, मनोज वर्मा आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन हीरालाल, शुभम तिवारी एवं अजीत कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
.jpg)






