जितेन्द्र सिंह चौधरी/अजय पाण्डेय
वाराणसी। मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन की अध्यक्षता में पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा के मिनी स्टेडियम में ‘राष्ट्रीय बाल दिवस-2025’ का आयोजन हुआ। राष्ट्रीय बाल दिवस के अंतर्गत बालक एवं बालिकाओं के 8 से 12 वर्ष तथा 12 से 14 वर्ष आयु के वर्गों में विभिन्न खेलकूद, दौड़ प्रतियोगिताएँ, सुई धागा एवं म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने कार्यक्रम का शुभारंभ झंडारोहण तथा बच्चों के साथ गैस के गुब्बारे उड़ाकर उद्घाटन किया। साथ ही बाल दिवस पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सभी बाल दिवस के विशेष अवसर पर एकत्रित हुए हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बाल दिवस हम सब भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर मनाते हैं। नेहरू जी को बच्चों से बहुत लगाव था और उनका विश्वास था कि बच्चों में मासूमियत जिज्ञासा और अदम्य साहस होता हैं जो बेहतर समाज की नींव रख सकता है। आप सभी बच्चे इस देश का आने वाला भविष्य है। मैं चाहूंगा कि आप सभी बच्चें लोग अपने लक्ष्य को ध्यान रखें।
उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता हासिल करने के लिए नियम, संयम और अनुशासन की महत्वपूर्ण भूमिका है। आपके जीवन में अनुशासन ऐसी चीज है जो हर जगह मदद करेगी, चाहे वाह पढ़ाई हो या खेल चाहे कोई भी कार्य करना हो अनुशासन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके बाद दूसरी बात सफाई और स्वच्छता की, आप लोग सभी बच्चे लोग आसपास को स्वच्छ रखे और साथ ही और लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करें। यदि बच्चे किसी बात को बोलते हैं तो बड़े लोगों पर इसकी बहुत गहरा प्रभाव प़ड़ता है। कड़ी मेहनत का दूसरा कोई अल्टरनेटिव नहीं है। खूब मेहनत कीजिए और अपने सपने को सच करने में कोई कसर मत छोड़िये, मैं एक बार फिर बच्चों, अभिभावकों को इस कार्यक्रम के आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ।
इस दौरान वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव सिंह ने बताया कि हम 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में याद रखते हैं। यह दिन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन है। वह बच्चों से बहुत प्यार करते थे, इसलिए उन्होंने अपने जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाए जाने का निश्चय किया था। पूरे देश में इसे लागू कराया। बाल दिवस पर आप सभी बच्चों को जो हमारे देश का भविष्य कहे जाते हैं, अपने पूरे जीवन में उत्तम कार्य करने के लिए, श्रेष्ठ कार्य करने के लिए और देश का एक बेहतरीन नागरिक बनने के लिए शुभकामना देता हूं।
उक्त अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर यशवीर सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) आर.एन सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर अभिनव पाठक, सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी वीरेन्द्र यादव समेत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बच्चें उपस्थित रहे।
प्रथम चरण में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में 12 वर्ष से 14 वर्ष संवर्ग के बालक एवं बालिकाओं की 100 मीटर दौड़ करायी गई जिसमें बालकों में शिवम गुप्ता एवं बालिकाओं में अनुष्का पाण्डेय को प्रथम, मोहम्मद महरूफ एवं संतोषी पाल को द्वितीय तथा विवेक यादव एवं माही सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
खेलकूद प्रतियोगिता में 8 वर्ष से 12 वर्ष संवर्ग के बालक एवं बालिकओं की 50 मीटर की दौड करायी गयी जिसमें बालकों में शाहबाज एवं बालिकाओं में उनान्चल सोनकर को प्रथम, प्रतीक यादव एवं अंजली सरोज को द्वितीय तथा अभिनव विश्वकर्मा एवं आरबी गौढ को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। बालिकाओं की सुई धागा दौड़ में सोनम को प्रथम, काजल पटेल को द्वितीय एवं अंजली कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। बालक बालिकाओं की बाधा दौड़ (बोरा दौड़) में आकाश गौड़ एवं अनुष्का पाण्डेय को प्रथम, विकास गौड़ एवं संतोषी पाल को द्वितीय क्रमशः पंकज सरोज एवं अंजली सरोज को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। बालिकाओं की म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में वैभवी दूबे को प्रथम, सुगी को द्वितीय तथा संतोषी पाल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक आयोजन किया गया किया।
इस आयोजन में मंडल कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चे, रेलवे कालोनी में स्थित पूर्वोत्तर रेलवे जूनियर है स्कूल के बच्चे, पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड्स जिला संघ वाराणसी के स्काउट एंड गाइड्स एवं बुलबुल बच्चों ने भाग लिया। उक्त आयोजन में ही सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान मंडल पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के स्थान प्राप्तकर्ता 9 कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य हित निरीक्षकों योगेश्वर मल्ल, सत्य प्रकाश, शिवेन्द्र सिंह, जितेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा किया गया। स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन अभिनव सिंह वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ने किया।
.jpg)






