जौनपुर। जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने बताया कि जनपद में रबी अभियान 2025 हेतु कृषक बन्धुओं को जनपद में बोई जाने वाली प्रमुख फसलों में लगाने वाले रोग/कीट से बचाव के लिये जनपद के जिला कृषि रक्षा अधिकारी विवेक कुमार ने कृषकों को जागरूक करने के उद्देश्य से बताया कि कृषक बन्धु बुवाई से पूर्व भूमि शोधन/बीजशोधन का कार्य अवश्य करें जिसके लिए जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में स्थित कृषि रक्षा इकाइयों पर 75 प्रतिशत अनुदान पर कृषि रक्षा रसायन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। ऐसा करने से फसल में लगने वाले रोगों से काफी हद तक बचाव होता है।
इसके लिये जनपद में 20 अक्टूबर से 25 नवम्बर तक कृषि विभाग के कर्मचारियों द्वारा अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके आलावा कृषि रसायनों पर 50 प्रतिशत अनुदान एवं सभी बीज शोधन, जैविक रसायनों पर 75 प्रतिशत अनुदान के साथ समस्त सामायिक रसायन जनपद के सभी कृषि रक्षा इकाइयो पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
.jpg)





