सौरभ सिंह
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के शाहपुर गाँव में सोमवार की सुबह करीब छह बजे ज़मीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चले। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीट की, जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार राम मिलन यादव के परिवार पर करीब 15 दबंगों ने घर में घुसकर हमला कर दिया। इस हमले में राम मिलन यादव, उनकी पुत्री अंशिका यादव और अंशु यादव घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह ज़मीनी विवाद पिछले पाँच सालों से लंबित है और इसका मामला सी आर ओ सदर (अपर तहसीलदार) के यहां चल रहा है।
पीड़ित पक्ष के अनुसार इस मामले को लेकर इससे पहले भीलमपुर चौकी पर दो बार सुलह-समझौता भी हो चुका है, लेकिन दूसरे पक्ष के दबंग किस्म के होने के कारण वे समझौते को मानने से इंकार करते रहे हैं।
घायलों का मेडिकल मुआयना घटना के बाद होम गार्ड सर्वेश कुमार यादव तीनों घायलों (राम मिलन यादव, अंशिका यादव, अंशु यादव) को पीएचसी सिकरारा में मेडिकल मुआयना कराने के लिए ले गए।
वहीं दूसरे पक्ष की पुष्पा यादव पत्नी समर बहादुर को पीआरडी सुनील कनौजिया द्वारा मेडिकल मुआयना करवाने के लिए लाया गया है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
.jpg)






