Jaunpur News: रोडवेज बस के धक्के से बाइक में लगी आग, दो युवक झुलसे

Aap Ki Ummid
follow us

विकास यादव

नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ गांव के पास वाराणसी से घर जा रहे बाइक सवार दो युवकों को लखनऊ की तरफ जा रही रोडवेज बस चालक धक्का मारकर फरार हो गया। जोरदार टक्कर से बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े, उसी दौरान बाइक में लगी भीषण आग से बाइक चला रहा युवक गम्भीर रूप से झुलस गया जबकि पीछे बैठे युवक मामूली रूप से झुलसा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सरपतहां थाना क्षेत्र के पट्टीनरेन्द्रपुर उपाध्यायपुर गांव निवासी करीब 20 वर्षीय हिमांशू सोनी पुत्र महेन्द्र सोनी की आभूषण की दुकान है। हिमांशू अपने परिचित 18 वर्षीय अभिषेक प्रजापति पुत्र शेषनाथ के साथ किसी काम से बीते मंगलवार को अवेरेंजर बाइक से वाराणसी गए थे। बुधवार को काम निपटाने के बाद उसी बाइक से वापस घर जाते समय दोपहर करीब डेढ़ बजे बाइक चला रहे हिमांशू जैसे ही कुल्हनामऊ गांव के पास पहुंचे। पीछे से लखनऊ की तरफ जा रही रोडवेज बस चालक ने जोरदार धक्का मार दिया। धक्का लगने से बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। उसी दौरान बाइक धूं—धूंकर जलने लगी।

लोगों के अनुसार हिमांशू बुरी तरह आग की चपेट में आ गया। बाइक बुरी तरह से जलकर खाक हो गई। स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से हिमांशू को जिला अस्पताल भिजवाया जहां उनकी हालत गंभीर बताई गयी जबकि अभिषेक को हल्की चोटें आई हैं।


ads



ads

ads



ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!