- मेधावी छात्रों को डिजिटल उपकरणों से सशक्त बनाना उद्देश्य: सुनील
- मेधावी छात्राओं में वितरण किये गये टैबलेट
अमित जायसवाल
चन्दवक, जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण के तहत विद्यावती महिला महाविद्यालय में 17 टैबलेट साधना पाण्डेय की अध्यक्षता में वितरित किए गए। मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने छात्राओं को टैबलेट वितरण करते हुए कहा कि प्रदेश का युवा किसी भी रूप में पिछड़ा ऩ रह सके, इस उद्देश्य से टैबलेट प्रदान किए जा रहे हैं।
यह उद्देश्य प्रदेश सरकार की योजना जनता के प्रति समर्पण को दर्शाता है। उन्होंने महिला क्रिकेट टीम को विश्वकप जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि सभी छात्राओं को भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से सबक लेते हुए उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
वहीं संरक्षक डॉ. सुनील पांडेय ने कहा कि टैबलेट वितरण करने का उद्देश्य मेधावी छात्रों को डिजिटल उपकरणों से सशक्त बनाना है। सरकार ने शैक्षणिक उपयोग के लिए स्मार्टफोन के बजाय टैबलेट को अधिक उपयोगी मानते हुए इन्हें वितरित करने का निर्णय लिया है।
इस अवसर पर पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, रामभुवन सिंह, विनोद सिंह, प्रधान चंद्रिका यादव, पंकज सिंह, आरबीएम स्कूल की प्रबंधक मीरा सिंह, नोडल अधिकारी डॉ. सुनीता सिंह, अध्यापक आभा पांडेय, तनु सिंह, दीपक सिंह, रामनाथ चौरसिया, तारकेश्वर पांडे सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शरद पाण्डेय ने किया।
.jpg)






