Jaunpur News: जश्न-ए-दस्तार-ए-हिफ़्ज़ुल क़ुरआन का हुआ आयोजन

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: जश्न-ए-दस्तार-ए-हिफ़्ज़ुल क़ुरआन का हुआ आयोजन
  • हाफ़िज़ छात्रों और मुख्य अतिथि का हुआ सम्मान

जौनपुर। मदरसा गौसिया शकुरिया, काज़ी का पूरा मछलीशहर में जश्न-ए-दस्तार-ए-हिफ़्ज़ुल क़ुरआन कार्यक्रम बड़े ही सम्मान, उत्साह और धार्मिक माहौल में आयोजित किया गया। यह समारोह उन हाफ़िज़े-कुरआन छात्रों को सम्मानित करने के लिए रखा गया जिन्होंने कुरआन पाक को पूर्ण रूप से कंठस्थ किया है।कार्यक्रम के दौरान हाफ़िज़ छात्रों के सिर पर दस्तार (पगड़ी) बाँधकर उन्हें सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर देशभर से आए उलेमा-ए-किराम, सामाजिक कार्यकर्ता और क्षेत्रीय लोगों ने भारी संख्या में शिरकत की।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सज्जादानशीन डॉ. एजाज अहमद ने विशेष रूप से हाजी मोहम्मद इमरान उर्फ़ बकरीदू ख़ान को उनके सामाजिक एवं धार्मिक योगदान के लिए सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस सम्मान को उपस्थित लोगों ने सराहना के साथ स्वीकार किया।

मुख्य आयोजक मौलाना मुहम्मद शफीकुर्रहमान ने बताया कि यह आयोजन कुरआन की शिक्षा, उसकी महानता और उसके सम्मान को समाज तक पहुँचाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। साथ ही यह बच्चों को इस्लामी शिक्षा के प्रति प्रेरित करने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने का माध्यम भी है।

कार्यक्रम में उपस्थित हाजी इमरान खान उर्फ़ बकरीदू ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में धार्मिक जागरूकता को बढ़ावा देते हैं और नई पीढ़ी को सही मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। उन्होंने हाफ़िज़ छात्रों की मेहनत और उनके अभिभावकों के योगदान की प्रशंसा की।


 


ads


ads



ads


ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!