राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। बुधवार को खेतासराय पुलिस टीम भूमि विवाद के मामले को लेकर तीन लोगों को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेजा है।
थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के खुदौली गाँव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई थी। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने मौके से दो पुरुष एवं एक महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान भेजा है।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान नवीन पुत्र ओमकार सिंह, मनीष कुमार पुत्र राजबहादुर, एवं बिन्दा देवी पत्नी राजबहादुर निवासीगण खुदौली थाना खेतासराय को आवश्यक कार्यवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया।
.jpg)






