बीके सिंह
सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के सुल्तानपुर प्रथम गांव में सोमवार को 4 किसानों के खेत से मिट्टी का नमूना एकत्रित किया गया। इसकी जांच से यह पता लगेगा कि किस पोषक तत्व की कितनी उपलब्धता है।
संयुक्त कृषि निदेशक वाराणसी शैलेंद्र सिंह, डिप्टी डायरेक्टर कृषि हिमांशु पाण्डेय, जिला कृषि अधिकारी विनय सिंह, एडीओ एजी आशीष त्रिपाठी आदि ऊक्त गांव में पहुंचकर मिट्टी के नमूनों को एकत्रित कराया।
एडीओ एजी आशीष त्रिपाठी ने बताया कि ब्लॉक के छह गांव वसीरपुर जमैथा, सुरहुरपुर, नाथूपुर, सैदाबाद व सुलतानपुर प्रथम गांव की जमीन को मृदा परीक्षण के लिए गया है। इस जांच से यह पता लगाया जाएगा कि क्या मिट्टी में पाये जाने वाले सभी 16 पोषक तत्व है या नहीं?
.jpg)






