शमीम अहमद
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सनराइज इंटरनेशनल स्कूल राजापुर-2 के ऑडिटोरियम में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जहां उन सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने सत्र के दौरान विभिन्न आयोजनों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट भागीदारी कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य जे.पी. सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में हबीबा का विशेष सहयोग रहा। उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अरुण दूबे ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
प्रधानाचार्य जे.पी. सिंह ने विद्यार्थियों से कहा, “आप सभी की कार्यकुशलता देखकर अब मेरी अपेक्षाएँ आपसे और भी बढ़ गई हैं। मुझे विश्वास है कि आप और अधिक ईमानदारी एवं कठोर परिश्रम से संराइज इंटरनेशनल स्कूल को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाएंगे।” इस अवसर पर शिक्षकगण देवेश मिश्रा, मधु प्रिया सिंह, बिपिन दुबे, शुभम जी, अर्बिन जी, निशांत जी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
.jpg)






