मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जायसवाल ने शनिवार को वार्ड कोतवाली का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड के नागरिकों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कई स्थानों पर बिजली के खम्भे जर्जर अवस्था में हैं।
सड़क और जल निकासी की व्यवस्था भी सुधार की आवश्यकता में है। इस पर चेयनमैन श्री जायसवाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन सभी समस्याओं का सर्वे आज ही कराकर नियमानुसार निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया जाय।
वहीं चेयरमैन श्री जायसवाल ने कहा कि जनहित के कार्यों को शीघ्रता और पारदर्शिता से पूरा करना ही हमारी प्राथमिकता है। निरीक्षण के दौरान कोतवाली वार्ड के सभासद फ़राज़ सिद्दीकी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
.jpg)






