Jaunpur News: तीन दिन बाद नदी किनारे मिला युवक का शव

Aap Ki Ummid
follow us

विपिन सैनी

चौकियां धाम, जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पंचहटिया राम घाट के पास दाह संस्कार करने आये युवक का शव घटना के 3 दिन बाद जफराबाद थाना क्षेत्र के वजहुद्दीनपुर सरैयां गांव के पास नदी किनारे मिला।

जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोमडीह गांव का मुकेश कुमार (26) वर्ष बीते 20 नवंबर को गांव के ही एक वृद्ध महिला के शव का दाह संस्कार करने के लिए राम घाट पंचहटिया आया हुआ था। शाम के 4 बजे मुकेश कुमार नदी में उतरकर नहाने लगा। नदी के बीचों—बीच पंहुचते ही मुकेश कुमार नदी में डूब गया। चौकी इंचार्ज चौकियां कृष्णा नंद यादव 3 दिन तक लगातार गोताखोरों के मदद से नदी में खोजबीन किया गया लेकिन डूबे युवक मुकेश का पता नही चल सका था। रविवार को सुबह दस बजे जफराबाद थाना क्षेत्र के वजहुद्दीनपुर पुर सरैयां गांव के पास नदी किनारे उतराए एक युवक का शव ग्रामीणों को दिखा जिस पर ग्रामीणों ने जफराबाद थाना पर सूचना दिया।

सूचना पर थानाध्यक्ष जफराबाद श्रीप्रकाश शुक्ल मयफोर्स के साथ मौके पर पहुच गये। थानाध्यक्ष ने लाइन बाजार थाना पुलिस के जरिए मृतक के परिजनों को सूचना दिया। परिजनों ने आकर शव देखा तो 3 दिन पहले डूबे मुकेश कुमार के रूप में शव का पहचान हुई। पुलिस ने मृतक मुकेश कुमार के पिता नंदलाल की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।


ads


ads



ads



ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!