Jaunpur News: आउटसोर्सिंग कर्मचारी सरकारी व्यवस्था का अभिन्न हिस्सा

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: आउटसोर्सिंग कर्मचारी सरकारी व्यवस्था का अभिन्न हिस्सा
  • आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की बैठक में दिखा एकजुटता का सन्देश

जौनपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के नवनिवाचित अध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह एवं जिलाध्यक्ष डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की अध्यक्षता में जिला महिला चिकित्सालय के सभागार में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की एक भव्य और ऐतिहासिक बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलेभर के सैकड़ों आउटसोर्सिंग कर्मचारी और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। उत्साह और एकता के माहौल में सम्पन्न इस बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी से प्राप्त सहमति के उपरांत सर्वसम्मति से जिले की नई आउटसोर्सिंग कार्यकारिणी का गठन किया गया। संगठन के कार्यकर्ताओं में नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर अपार हर्ष देखने को मिला। सभी उपस्थित सदस्यों ने एकमत होकर पदाधिकारियों के नामों का समर्थन किया और जोरदार तालियों से स्वागत किया।

Jaunpur News: आउटसोर्सिंग कर्मचारी सरकारी व्यवस्था का अभिन्न हिस्सा

बैठक के दौरान संगठन की मजबूती, कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा और उनके हित में सरकार तक प्रभावी आवाज पहुंचाने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बता दें कि आउटसोर्सिंग संगठन की नवगठित कार्यकारिणी में अध्यक्ष अतुल सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सर्वेश पाल, उपाध्यक्ष शिवम यादव, मंत्री चंदन सिंह, कोषाध्यक्ष बजरंग बहादुर, संयुक्त मंत्री सूरज सिंह, संगठन मंत्री शिवेन्द्र राय, सम्प्रेक्षक प्रीति सिंह व मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार प्रजापति बनाये गये।

बैठक में उपस्थित वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मचारी सरकारी व्यवस्था का अभिन्न हिस्सा हैं और उनकी समस्याओं का समाधान संगठन की प्राथमिकता है। वक्ताओं ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि अब समय है संगठन को और सशक्त बनाने का ताकि हर कर्मचारी की आवाज शासन-प्रशासन तक प्रभावी ढंग से पहुंच सके।

अध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि संगठन तभी मजबूत होता है जब उसके सदस्य एकजुट होकर काम करते हैं। उन्होंने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी और निष्ठा से करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में जिले के अनेक वरिष्ठ कर्मचारी, विभागीय प्रतिनिधि, चिकित्सालय स्टाफ और संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।


 


ads


ads



ads


ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!