सोनू गुप्ता
रामपुर, जौनपुर। जौनपुर-भदोही मार्ग पर जमालापुर के निकट सिरया पुल पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बेकाबू होकर पुल से जा टकरा गयी जिसके चलते आस-पास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। बताते है कि स्कॉर्पियो वाराणसी की ओर से तेज रफ्तार में आ रही थी। तीव्रता के चलते चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा जो सीधे पुल के किनारे जा भिड़ा। दुर्घटना में स्कॉर्पियो का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे के दौरान पास से गुजर रही एक बोलेरो भी स्कॉर्पियो की चपेट में आ गई जिससे बोलेरो का पिछला हिस्सा दब गया। टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। स्कॉर्पियो में चालक के साथ कुछ महिलाएं सवार थीं जो घायल हो गयीं।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मड़ियाहूं अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ समाचार लखे जाने तक उपचार जारी रहा। वहीं मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क किनारे हटवाकर यातायात सुचारु कराया। हादसे के कारण कुछ समय तक राजमार्ग पर जाम जैसी स्थिति बनी रही।
.jpg)





