बीके सिंह
सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के विभिन्न गांवों में स्थित मंदिरों व मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को पुलिस ने रविवार को उतरवाया। पुलिस के कार्यवाही को लोगों ने सही बताते हुये प्रशंसा किया। ज्ञात हो कोर्ट के निर्देश पर पूर्व में मंदिरों व मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाया गया था।
इधर कुछ दिनों से पुनः लोगों ने कोर्ट की आदेश को नकारते हुए पुनः लाउडस्पीकर लगा दिया गया था। उनसे मानक के विपरीत हाई डेस्टिबल में बजाया जा रहा था। इसकी कुछ लोगों द्वारा बार-बार शिकायत की जा रही थी। कोर्ट के आदेश को देखते हुये पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ के आदेश पर रविवार को पुलिस ने लाउडस्पीकर को उतरवाया।
थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया कि आदेश के क्रम में रविवार को जोगीबीर बाबा मंदिर गठिया नाला, इमलो मस्जिद, जफराबाद कस्बे के शिवाला मंदिर, हाजी हरमैन दरगाह, कस्बे की एक मस्जिद सहित कई अन्य स्थानों के लाउडस्पीकर उतारे गये। इसके अलावा टीम गठित कर अन्य और स्थानों के मंदिर, मस्जिद के लाउडस्पीकर को उतरवाया जायेगा।
.jpg)







