Jaunpur News: बिहार की जीत कार्यकर्ताओं की जीत: पवन सिंह

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: बिहार की जीत कार्यकर्ताओं की जीत: पवन सिंह

शमीम अहमद

मड़ियाहूं, जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता भोजपुरी स्टार पवन सिंह का आगमन मड़ियाहूं की धरती पर जिलाध्यक्ष भाजयुमो अखिल प्रताप सिंह के कार्यालय पर हुआ। बिहार में एनडीए की विजय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पवन सिंह को कार्यकर्ता अपने मध्य पाकर बेहद उत्साहित रहे।

बताया जाता है कि पवन सिंह ज़िंदाबाद के नारे से मड़ियाहूं गूंज उठा। उन्होंने कहा कि बिहार की जीत कार्यकर्ताओं की जीत है। चुनाव लड़ने के विषय पर उन्होंने कहाँ पार्टी जो ज़िम्मेदारी तय करेंगी उसका मजबूती निर्वहन करेंगे।

उक्त कार्यक्रम के आयोजन अखिल प्रताप सिंह ने कहा कि पवन भैया की लोकप्रियता का कोई जवाब नहीं है। बिना किसी बुलावे पर हजारों लोग उनके स्वागत मे खड़े रहे और भैया की सरलता का भी कोई जवाब नहीं है। एक छोटी सी आग्रह पर भैया अपना कीमती समय कार्यकर्ताओं को दिए। आपकी उपस्थित से हम सब का उत्साह चरम पर है पवन भैया ने बिहार मे जिन सीटों पर प्राचार किया। सभी पर विजय प्राप्त हुआ सभी कार्यकर्ता मिलकर उनको बधाई दिए।

इस अवसर पर जिला महामंत्री पंकज पाठक, अनुज जायसवाल, शेर बहादुर मौर्या, चन्दन मिश्रा, आशीष सिंह मीनू, मनोज यादव, रमेश विश्वकर्मा, रवी मौर्या, बलराज सरोज आदि उपस्थित रहे।


 


ads


ads

ads



ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!