Jaunpur News: जौनपुर में मनाया गया मेगा डिजिटाइजेशन दिवस

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: जौनपुर में मनाया गया मेगा डिजिटाइजेशन दिवस
  • जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए ने विभिन्न विद्यालयों का किया निरीक्षण

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के निर्देशन में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा “मेगा डिजिटाइजेशन दिवस” मनाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने किया। निर्देशानुसार सभी परिषदीय विद्यालयों को विशेष रूप से रविवार को खोलकर बीएलओ को पूर्ण सहयोग देने एवं निर्वाचन संबंधित कार्यों को तीव्र गति से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया था।

विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारी के तहत जिलाधिकारी द्वारा जारी S.I.R. कार्य में लगे बीएलओ को प्रतिदिन न्यूनतम 100 आवेदन पत्रों की ऑनलाइन फीडिंग अनिवार्य रूप से करने के लिये कहा गया है। यह भी स्पष्ट किया गया कि कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुये पूरी जिम्मेदारी और गम्भीरता के साथ तब तक निरंतरता बनाए रखें, जब तक कि समस्त कार्य पूर्ण न हो जाय।

इसी क्रम में बीएसए डॉ. पटेल ने बीआरसी बक्शा सहित कई परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय गोपालापुर (वि०ख० बक्शा) में सभी शिक्षक उपस्थित मिले लेकिन बीएलओ समय पर नहीं पहुँचे। बीएसए ने फोन के माध्यम से जानकारी लेकर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुये आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये।

वहीं प्राथमिक विद्यालय घनश्यामपुर (विकास खण्ड बदलापुर) में सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए। बेहतरीन कार्य के लिए स्टाफ की सराहना की गई और उन्हें सम्मानित भी किया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि ‘निर्वाचन नामावली गणना प्रपत्र’ अत्यंत संवेदनशील एवं राष्ट्रीय महत्व का कार्य है। यह केवल प्रशासनिक दायित्व ही नहीं, बल्कि लोकतंत्र की मजबूती का आधार है। किसी भी प्रकार की लापरवाही या चूक स्वीकार्य नहीं होगी।


 


ads


ads

ads



ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!