फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। पुलिस ने मारपीट प्रकरण में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आवश्यक कार्यवाही के बाद सभी का चालान न्यायालय भेज दिया।
बीती रात लगभग 7 बजे रवि प्रकाश बिंद अपने ट्रैक्टर से धान दाने जा रहे थे। हुसैनाबाद मार्ग पर पास मांगने को लेकर हुए विवाद में मनबढ़ों ने उन्हें गाली देते हुए मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से वह बेहोश हो गए। जिन्हें सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना के संबंध में पीड़ित के भाई कमलेश कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया।पुलिस ने शनिवार सुबह बड़ागांव पुलिया के पास से वांछित संदीप बिंद, गुलाब बिंद और विमलेश उर्फ गुड्डू निवासी हुसैनाबाद को गिरफ्तार कर लिया।
.jpg)





