Jaunpur News: सहकारी इण्टर कालेज का जनपद में विशिष्ट स्थान है: गिरीश चन्द्र यादव

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: सहकारी इण्टर कालेज का जनपद में विशिष्ट स्थान है: गिरीश चन्द्र यादव
  • 5 दिवसीय स्काउट शिविर का हुआ समापन

जौनपुर। 5 दिवसीय स्काउट शिविर समापन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरीश चन्द्र यादव (राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार) ने कहा कि सहकारी इण्टर कालेज मिहरावां न केवल क्षेत्र, बल्कि पूरे जनपद में अनुशासन एवं शिक्षण व्यवस्था के लिये विशेष रूप से जाना जाता है।

साथ ही उन्होंने स्काउट-गाइड के प्रशिक्षणार्थियों को अनुशासन एवं खेल के सम्बन्ध में प्रोत्साहित करते हुये विद्यालय के प्रान्तीय स्तर पर चयनित बाल वैज्ञानिक प्रिंश शुक्ला, प्रान्तीय टीम में चयनित वालीबाल खिलाड़ी अंकुश यादव बालीबाल एवं खो-खो खिलाडी खुशी यादव, नेशनल जम्भूरी पार्टी, तमिलनाडू में चयनित स्काउट ऋषभ एवं हर्ष सोनकर मेडल देकर सम्मानित किया। साथ ही विद्यालय के लिये 8 किलो वाट का सोलर पैनल, मॉडल शौचालय एवं एक बड़ा हाल देने का आश्वासन भी दिया।

विद्यालय के प्रबन्धक राजीव सिंह ने विद्यालय प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया। साथ ही आगतुकों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य डा० रणजीत सिंह मुख्य आयुक्त स्काउट रहे जिन्होंने स्काउट की महत्ता पर विशेष रूप में प्रकाश डाला। कार्यक्रम संयोजक प्रधानाचार्य डा० आर०डी० सिंह ने कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर सहकारी पीपी कालेज के पूर्व प्राचार्य एवं इंटर कालेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सतेन्द्र प्रताप सिंह, वर्तमान प्राचार्य डा0 अरविन्द सिंह, उप प्रबन्धक कमलेश राय, डा0 रविकान्त सिंह संयोजक वाराणसी शिक्षक खण्ड एमएलसी, बसंत शुक्ला बी०ई0ओ0  शाहगंज, डा० जे०पी0 सिंह सहायक कमिश्नर शाहगंज, डा. अखिलेश श्रीवास्तव, डा० आलोक सिंह, डॉ0 जंग बहादुर सिंह प्रधानाचार्य, राजेश सिंह प्रान्तीय मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, अवधेश सिंह, सुधाकर सिंह, बृजेश सिंह, अखिलेश सिंह, ओम प्रकाश सिंह, शालिनी, डॉ0 अर्चना सिंह, रश्मि सिंह, पूजा यादव, रेनू यादव, दिनेश यादव, बाँके लाल प्रजापति, विनय तिवारी, अमित सिंह, राथवेन्द्र सिंह, राकेश मिश्रा, अजय चौहान, ज्ञान चंद्र, अम्बुज, नितेश, निसार, खुशबू आदि उपस्थित रहे।


 


ads


ads

ads



ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!