डा. संजय यादव
बदलापुर, जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में स्थानीय तहसील सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में कार्यशाला हुई जहां उपस्थित सभी को गणना प्रपत्र भरने की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी देते हुये कहा कि सकारात्मक ऊर्जा के साथ सभी अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करे जिससे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण हो सके। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विधानसभाओं में अच्छा कार्य करने वाले कार्मिकों की सराहना भी किया।
उन्होंने निर्देश दिया कि सभी ईआरओ, एईआरओ के साथ खंड शिक्षा अधिकारी सहित नोडल अधिकारी प्रगति के अनुसार कार्य योजना बनाते हुए कार्य में तेजी लायं। उन्होंने बताया कि सभी ईआरओ और जितने भी समन्वयक अधिकारी लगाए गए हैं। गणना प्रपत्र के वितरण संग्रहण और डिजिटाइजेशन की नियमित समीक्षा करें। मुख्य निर्वाचन अधिकारी की बैठक में दिए निर्देशों के क्रम में नगर निगम में जितने नगर निकाय हैं उसमें समस्त ईओ को तत्काल प्रभाव से नोडल अधिकारी बनाया जाता है।
साथ ही उन्होंने उपस्थित सभी को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के प्रथम चरण के दौरान जिसमें गणना प्रपत्र के वितरण के साथ ही नियमानुसार डिजिटाइजेशन करने की तथा पूर्ण निष्पक्षता, समयबद्धता के साथ दिए गए दायित्वों का निर्वहन करने की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर ईआरओ, बीएलओ, सुपरवाइजर सहित अन्य उपस्थित रहे।
.jpg)






