- 8 कनेक्शन काटते हुये राजस्व की हुई वसूली: मनोज गुप्ता
अजय पाण्डेय
जौनपुर। उत्तर प्रदेश पवार कारपोरेशन लिमिटेड के अवर अभियंता मनोज गुप्ता द्वारा सघन चेकिंग किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को नगर के शेषपुरा में 8 कनेक्शन काटे गये। साथ ही बकाये का 13050 रुपया जमा कराया गया।
इस मौके पर अवर अभियंता मनोज गुप्ता ने बताया कि बिजली का उपयोग करने वाले उपभोक्ता को भी सक्रिय और सचेत रहना चाहिए कि उपयोग किए गए विद्युत बिल को समय से जमा कर देना चाहिए। इससे आपकी बिजली कनेक्शन सुरक्षित रहेगी और आप सानंद से रहेंगे। आपके द्वारा जमा किये गये विद्युत बिल से सरकार और भी अच्छी सुविधा देने का प्रयास करें।
श्री गुप्ता ने बताया कि बकाया बिल भुगतान जल्द से जल्द उपभोक्ता करा दें, अन्यथा विभाग अपने स्तर से कार्य करेगा। अवर अभियंता मनोज कुमार के साथ लाइनमैन में बब्बू, नीरज, प्रमोद कुमार, दिनेश आदि उपस्थित रहे।
.jpg)






