अरविन्द यादव
मीरगंज, जौनपुर। रविवार की शाम तुलसी विवाह पर्व के अवसर पर मीरगंज बाजार पूरी तरह श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के रंग में डूब गया। भव्य झांकी बस स्टॉप से रवाना हुई तो चारों ओर हर हर महादेव, जय मां काली और जय श्री राम के जयकारे गूंज उठे। पूरा बाजार भक्तिमय माहौल में थिरक उठा।
झांकी में भगवान श्री विष्णु, शिव-पार्वती, काली मां,राधे-कृष्ण और हनुमान जी की झांकी ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। वहीं शिव तांडव की झांकी ने पूरे आयोजन की शोभा बढ़ा दी। मां काली के जीवंत रूप और शक्ति के अद्भुत प्रदर्शन ने दर्शकों को आश्चर्य और भक्ति दोनों में डुबो दिया। झांकी के आगे भक्त ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुन पर नाचते-गाते आगे बढ़ रहे थे। जगह-जगह झांकी का स्वागत फूल-मालाओं और से किया गया। शाम ढलते ही रंग-बिरंगी लाइटों और सजावट से पूरा बाजार किसी स्वर्गिक दृश्य जैसा दिखाई देने लगा।
धार्मिक कार्यक्रम के साथ मनोरंजन का समावेश भी रहा। मंच पर आयोजित आर्केस्ट्रा में कलाकारों ने देवी-भक्ति और लोकगीतों की ऐसी मनमोहक प्रस्तुतियां दीं कि पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा। वहीं जादूगर के जादुई करतबों ने बच्चों को रोमांचित कर दिया। गायब होती गेंदें, हवा में तैरते रुमाल और अकल्पनीय खेलों ने हर किसी को अचंभित कर दिया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मीरगंज थाना अध्यक्ष विनोद कुमार अंचल अपने दल-बल के साथ पूरे रूट पर डटे रहे। उन्होंने लगातार पैदल भ्रमण कर भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए रखी। पुलिस की सक्रियता से कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
आयोजन समिति, व्यापारियों और नगरवासियों के सहयोग से यह भव्य आयोजन देर रात तक चलता रहा। मीरगंज निवासी शशिकांत गुप्ता ने कहा कि इस बार का तुलसी विवाह मीरगंज के इतिहास में सबसे सुंदर आयोजन रहा। मां काली की झांकी और जादू शो ने कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया। तुलसी विवाह के इस शुभ पर्व पर इस झांकी ने न केवल धार्मिक आस्था को प्रज्वलित किया, बल्कि मीरगंज की एकता, संस्कृति और परंपरा की सजीव झलक भी पेश की। देर रात तक भक्ति गीतों की गूंज और मां काली के जयकारों से मीरगंज का आकाश गूंजता रहा।
.jpg)






