- मुख्य अतिथि संजीव साहू एवं विशिष्ट अतिथि सोनू जायसवाल ने विजेताओं को किया पुरस्कृत
शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। नगर के बेगमगंज स्थित रंगीला घाट पर भव्य देव दीपावली का आयोजन हुआ जहां घाट पर रंगोली प्रतियोगिता भी रखी गई। क्षेत्र की बच्चियों ने हिस्सा लिया। वहीं इस मौके पर आये तमाम कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजीव साहू अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी व्यापार सभा एवं समाजसेवी सोनू जायसवाल जिला सचिव व्यापार मंडल रहे। विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। वहीं कार्यक्रम आयोजक सुरेश सोनकर ने सभी को बधाई दिया।
इस अवसर पर रंगीली सोनकर, सूरज सोनकर, सोनू सोनकर, मुंशी सोनकर, विवेक सोनकर, अमित सोनकर, चतुर लाल सोनकर, बंटी सोनकर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
.jpg)







