Jaunpur News: मड़ियाहूं विधायक ने पंचायत भवन का किया उद्घाटन

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: मड़ियाहूं विधायक ने पंचायत भवन का किया उद्घाटन

रामपुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत जीतापुर में नये पंचायत भवन का भव्य उद्घाटन विधायक डा. आरके पटेल ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक जी ने फीता काटकर किया जिसके बाद भवन का निरीक्षण किया। साथ ही विधायक जी ने ग्राम पंचायत जीतापुर के ग्राम प्रधान बड़े लाल पटेल के कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि यह पंचायत भवन ग्राम विकास की नई पहचान बनेगा। यह भी बताया कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह भवन गांव को देश–विदेश से जोड़ने वाली इंटरनेट प्रक्रिया का प्रमुख केंद्र बनेगा जिससे ग्रामीणों को डिजिटल सेवाओं का लाभ सरलता से प्राप्त हो सकेगा।

वहीं ग्राम प्रधान बड़े लाल पटेल द्वारा बनवाया गया यह पंचायत भवन ऐतिहासिक एवं आधुनिक निर्माण का उत्कृष्ट उदाहरण बताया गया। भवन के निर्माण से ग्राम पंचायत की प्रशासनिक गतिविधियों में सुगमता आएगी तथा ग्रामीणों को योजनाओं और सरकारी सेवाओं की जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध होगी। वहीं कृषि विशेषज्ञ जय प्रकाश गुप्ता, सहायक विकास अधिकारी (कृषि) धर्मेन्द्र सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। दोनों अधिकारियों ने कृषि क्षेत्र में तकनीकी सुविधाओं को बढ़ाने और किसानों को नवीन जानकारी उपलब्ध कराने में पंचायत भवन की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य ललई सरोज, बनीडीह प्रधान विनोद कुमार, पारसनाथ, पन्ना लाल पटेल, जोखू लाल पटेल, रमेश पटेल, धर्मराज पटेल, मृत्युंजय पटेल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने नये पंचायत भवन को लेकर खुशी व्यक्त करते हुये उम्मीद जताई कि यह भवन गांव के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा।


 


ads


ads

ads



ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!