- लेदुका के देवाधिदेव महादेव मां काली मंदिर से जयशंकर के नेतृत्व में निकली पदयात्रा में शामिल हुये सैकड़ों भक्तजन
विकास यादव
नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा विकास खण्ड के लेदुका गांव में स्थित देवाधिदेव महादेव मां काली मंदिर प्रांगण से रविवार की सुबह विश्व कल्याण हेतु आध्यात्मिक धर्म पद यात्रा बिजेथुआ धाम सुल्तानपुर के लिए प्रस्थान किया। प्रकांड ब्राह्मणों के सानिध्य में मंत्रोच्चार के बीच आयोजक राज राजेश्वर राजगुरु जयशंकर दूबे सपत्नीक के साथ सैकड़ों भक्तों के साथ पदयात्रा रवाना हुई तो क्षेत्र जय श्रीराम के उद्घोष से गूँज उठा।
सड़क मार्ग से निकली पदयात्रा का बटाऊबीर, घनश्यामपुर, रामनगर, खुटहन आदि प्रमुख स्थानों पर भक्तजनों ने जोरदार स्वागत किया। आयोजक जयशंकर दूबे ने कहा कि विजेठूआ धाम पर बजरंग बली को सवा कुंतल शुद्ध देशी घी का लड्डू, सिन्दूर लेपन वस्त्र, तुलसी माला प्रसाद के रूप में चढ़ाने के साथ धाम पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर संदीप दूबे, महेश दूबे, कपिलमुनि दूबे, महात्मा शुक्ल, विशाल पाण्डेय, मनीष तिवारी, अभिषेक तिवारी, कमला तिवारी, शिवपूजन पाण्डेय, लाल साहब मिश्र, भगवान सिंह, संजय दूबे, राम जियावन तिवारी, मुंसीरजा, मोहम्मद शाहिद सहित सैकड़ों भक्तजनों की भीड़ मौजूद रही।
.jpg)






