Jaunpur News: हफीजुल्लाह नाना इण्टर कालेज में छात्रों को किया गया जागरूक

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: हफीजुल्लाह नाना इण्टर कालेज में छात्रों को किया गया जागरूक
  • शक्ति मिशन अभियान में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित

राकेश शर्मा

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मनेछा गांव में स्थित हफीजुल्लाह नाना इण्टर कालेज बादशाही में मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस टीम ने महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण को ध्यान में जागरूकता कार्यक्रम चलाया। सोमवार की दोपहर कार्यक्रम में पुलिस टीम ने छात्राओं को महिला सुरक्षा से जुड़े कानूनी अधिकार, हेल्पलाइन नंबर 1090, 112, 181 आदि की जानकारी दिया। साथ ही उन्हें बताया गया कि किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, उत्पीड़न या आपराधिक घटना की स्थिति में वे तुरंत पुलिस की सहायता ले सकती हैं।

उपनिरीक्षक रविन्द्र तिवारी, महिला आरक्षी सुमन सिंह व नेहा यादव ने छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि शक्ति मिशन का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर और निडर बनाना है। समाज में तभी वास्तविक सुरक्षा संभव है जब हर महिला अपने अधिकारों को जानकर उनका उपयोग करे। विद्यालय प्रबंधन ने पुलिस विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक हैं। कार्यक्रम में शिक्षकों, विद्यार्थियों और पुलिसकर्मियों की उपस्थिति रही। अंत में छात्राओं को सुरक्षा शपथ दिलाई गई तथा आत्मरक्षा के कुछ व्यावहारिक टिप्स भी बताये गये।

इस अवसर पर प्रबंधक सेराज अहमद, प्रधानाचार्य मेराज अहमद, अध्यापक संजय यादव, जिलेदार यादव, अर्चना यादव समेत सभी अध्यापक व छात्र छात्राएं शामिल रहे।


 


ads


ads

ads



ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!