अजय पाण्डेय
जौनपुर। समाज में दहेज रहित आदर्श विवाह को बढ़ावा देने एवं धन के अपव्यय को रोकने के उद्देश्य से जेब्रा संगठन ट्रस्ट द्वारा 7 दिसंबर को नौवीं बार सरल सुगम प्रक्रिया एवं एक ही मंडप के नीचे पूर्णत: गरिमामयी परिवेश में सर्वधर्म सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डा. प्रदीप सिंह ने दहेज रूपी सामाजिक कुरीति को सामाजिक सामूहिक शक्ति एवं एवं दृढ़ संकल्प से दूर करने पर बल देते हुए जनपद की रचनात्मक एवं सामाजिक संस्था जेब्रा ट्रस्ट परिवार के महनीय संयोजक भगीरथ प्रयास के धनी संजय सेठ को कार्यक्रम की सफलता हेतु अग्रिम बधाई दिया।उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह समाज में एकता और प्रेम की भावना को बढ़ावा देता है तथा दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करते हुये युवाओं को सरल, सादगीपूर्ण और आदर्श विवाह की दिशा में प्रेरित करता है।
इस आयोजन में सभी धर्म और जातियों के विवाह योग्य जोड़े भाग ले सकते हैं। जेब्रा द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह एक सराहनीय पहल है जिसका उद्देश्य समाज में व्याप्त दहेज प्रथा को समाप्त करना और गरीब परिवारों की बेटियों की शादी को आसान बनाना है। इस आयोजन में दुल्हन को आवश्यक कपड़े, गहने, फर्नीचर आदि भी दिए जाते हैं और विवाह की सभी धार्मिक रस्मों को पूरा किया जाता है। यह आयोजन समाज में भाईचारे और समानता का अद्भुत अनुकरणीय उदाहरण है।
डॉ प्रदीप ने जनपद के समस्त कर्मचारियों, शिक्षकों एवं नागरिकों से जेब्रा द्वारा जनपद में नौवीं बार आयोजित हो रहे सामूहिक विवाह के सामुदायिक उत्सव में युवाओं के विचारों में सकारात्मक परिवर्तन हेतु नैतिक जिम्मेदारी के भाव से पूर्ण समर्थन, सहयोग एवं सहभागिता करने की अपील किया।
.jpg)






