जौनपुर। श्री राज राजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन का जयन्ती महोत्सव आगामी 9 नवम्बर दिन रविवार को सुनिश्चित किया गया है जिसके बाबत पूरे नगर में भव्य शोभायात्रा भी निकाली जायेगी। यह आयोजन जौनपुर जायसवाल समाज सेवा समिति जौनपुर के बैनर तले होगा। इस आशय की जानकारी समिति के महामंत्री सुरेन्द्र जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
वहीं कार्यक्रम संयोजक आशुतोष जायसवाल ने बताया कि उपरोक्त तिथि को प्रात: 11 बजे सभी स्वजातीय बन्धु भण्डारी रेलवे स्टेशन के पास स्थित राज कालेज के मैदान पर एकत्रित होंगे। वहां से निकली शोभायात्रा सुतहट्टी बाजार, सब्जी मण्डी, कोतवाली, चहारसू, ओलन्दगंज चौराहा होते हुये जोगियापुर, शेषपुर के बाद मियांपुर में स्थित मंगलम लॉन में पहुंचकर समाप्त होगी।
इसी क्रम में समिति के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल पूविवि ने जनपद के समस्त स्वजातीय बन्धुओं से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर महोत्सव को सफल बनाने की अपील किया है।
.jpg)







