जौनपुर। जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी रामानुज यादव ने बताया कि युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद स्तरीय युवा उत्सव/सांइस मेले का आयोजन 21 नवम्बर को जनक कुमारी इण्टर कॉलेज हुसेनाबाद में पूर्वान्ह 10 बजे आयोजित होगा।
सांस्कृतिक टै्रक डिक्लेमिशन विधा में प्रतियोगियों की संख्या 2, कहानी लेखन में 3, पेटिंग में 2, लोक नृत्य (समूह) 10, लोकगीत (समूह) 10, कहानी लेखन 3 और इनोवेशन विधा साइंस मेला प्रर्दशनी में 01 टीम में अधिकतम 5 प्रतिभागियों की संख्या निर्धारित की गयी है।
प्रतिभाग करने युवाओं की आयु 1 सितम्बर को 15 से 29 वर्ष के मध्य हो तथा इच्छुक कलाकार अपना बायोडाटा का विवरण जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी के कार्यालय के कक्ष संख्या 310 विकास भवन तृतीय तल पर उपलब्ध कराये, प्रतिभाग करने हेतु पंजीकरण पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 नवम्बर निर्धारित की गयी है।
.jpg)





