विजय जायसवाल
जयपुर। अंता विधानसभा क्षेत्र से हाल ही में निर्दलीय प्रत्याशी रहे नरेश मीणा शनिवार को खाटू श्याम जी पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा श्याम के दरबार में शीश नवाकर पूजा-अर्चना करके देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना किया।
दर्शन के दौरान पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा भी उनके साथ मौजूद रहे। मंदिर परिसर में दोनों का मंदिर पदाधिकारियों ने स्वागत किया और उन्हें बाबा श्याम का प्रसाद एवं आशीर्वाद प्रदान किया।
दर्शन के बाद नरेश मीणा ने कहा कि बाबा श्याम के दरबार में आकर आत्मिक शांति मिलती है। उन्होंने जल्द ही पुनः खाटू धाम आने का संकल्प भी व्यक्त किया। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।
.jpg)






