Purvanchal University 29th Convocation: स्वर्णपदक धारकों के लिये ड्रेस कोड का पालन अनिवार्य

Aap Ki Ummid
follow us

Purvanchal University 29th Convocation: स्वर्णपदक धारकों के लिये ड्रेस कोड का पालन अनिवार्य
  • 29वें दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास 05 को

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 29वें दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास रविवार को महंत अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में आयोजित होगा। दीक्षांत समारोह में भाग लेने वाले उपाधिधारकों को सुबह 10 बजे तक विश्वविद्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य किया गया है। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने दीक्षांत समारोह की तैयारी में लगे अधिकारियों एवं शिक्षकों को व्यवस्थाएं पूर्ण करने का निर्देश दिया। 

समारोह में स्वर्णपदक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं अपने साथ किसी एक अभिभावक में माता, पिता या संरक्षक को ला सकते हैं, जिनके लिए विश्वविद्यालय की ओर से पास जारी किया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने स्वर्णपदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के परिधान को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

छात्राओं के लिए सफेद सलवार, सफेद दुपट्टा और हल्के रंग का कुर्ता या हल्के रंग की साड़ी अनिवार्य की गई है, जबकि जींस और टॉप पहनने की मनाही रहेगी। छात्रों के लिए सफेद या हल्के रंग की पूरी बांह की शर्ट तथा गाढ़े रंग की पैंट निर्धारित की गई है। साथ ही काले, नीले या भूरे रंग की पैंट, जींस, टी-शर्ट तथा भड़काऊ कपड़े पहनने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

कुलसचिव केश लाल ने कहा कि मुख्य समारोह के दौरान अनुशासन एवं मर्यादा का पालन सुनिश्चित करना प्रत्येक प्रतिभागी का दायित्व है। किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए सभी प्रतिभागियों से अनुरोध है कि वे समय पर पहुंचें और निर्देशों का पालन करें। 29वें दीक्षांत समारोह को सफल एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।


ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!