- वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने जारी की अधिसूचना
तरुण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली (यूजीसी) के बाद अब वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर ने भी रघुवीर महाविद्यालय थलोई भिखारीपुर कला को ऑटोनामस महाविद्यालय हेतु दर्जा प्रदान करने की अधिसूचना जारी कर दिया है। अभी हाल में ही हुए विश्वविद्यालय के कार्य परिषद् की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई। अब रघुवीर महाविद्यालय खुद का पाठ्यक्रम तैयार कर पढ़ाई कराएगा। परीक्षा कराने के साथ-साथ ही रिजल्ट भी तैयार कराएगा। यह एक सामान्य सम्बन्ध महाविद्यालय से बेहतर और उत्कृष्ट दर्जे का माना जाता है।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबंधित जौनपुर और गाजीपुर जनपद के 573 महाविद्यालय में रघुवीर महाविद्यालय एक मात्र ऐसा कॉलेज है जिसे यह उपलब्धि प्राप्त हुई है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि महाविद्यालय की स्थापना 2009 में हुई थी। तब से लगातार विभिन्न उपलब्धियां कॉलेज हासिल कर रहा है। उन्होंने कहा कि ऑटोनोमस का दर्जा मिलने पर महाविद्यालय का शैक्षिक कैलेंडर बना दिया गया है जिससे समय से पाठ्यक्रम पूरा कराकर परीक्षा का आयोजन किया जा सके जिससे समय से परीक्षा परिणाम घोषित किया जा सके।
महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र एवं छात्राओं में बड़ी खुशी है। उन्होंने बताया कि संस्थान में बीए, बीएड, एमए की पढ़ाई की जाती है। आगे आने वाले समय में यहां बीकाम, बीसीए आईटीईपी, बीबीए आदि जॉब ओरिएंटेड पाठ्यक्रम की पढ़ाई कराई जाएगी। महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. जयप्रकाश तिवारी ने यह उपलब्धि जनपद जौनपुर के बच्चों के लिए वरदान बताया।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इकलौते महाविद्यालय को मिली यह उपलब्धि नैक में महाविद्यालय को मिला था बी प्लस प्लस का ग्रेड, प्राचार्य डॉ. अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्ववित्तपोषित महाविद्यालय में यह महाविद्यालय पहला है जिसे नैक ने बी प्लस प्लस ग्रेड दिया है। नैक ग्रेड मिलने के पश्चात ऑटोनॉमस मिलने पर महाविद्यालय के निदेशक डॉ. विनय कुमार त्रिपाठी ने छात्रों एवं अध्यापकों को बधाई दी।
.jpg)






