Jaunpur News: समर्थ पोर्टल पर सुझाव देने में जनपद को शीर्ष पर बनाये रखने में सहयोग की अपील

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: समर्थ पोर्टल पर सुझाव देने में जनपद को शीर्ष पर बनाये रखने में सहयोग की अपील

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के नेतृत्व और प्रभावी निर्देशन में जनपद ने एक और उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। शासन के “समर्थ पोर्टल” पर जनसहभागिता एवं सकारात्मक सुझावों के मामले में जनपद पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। समर्थ पोर्टल के माध्यम से शासन की नीतियों, योजनाओं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन हेतु नागरिकों से रचनात्मक सुझाव प्राप्त किए जा रहे हैं।

इस दिशा में जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में प्रशासनिक टीम द्वारा जनजागरूकता अभियान चलाया गया जिसके परिणामस्वरूप आम नागरिक, स्वयंसेवी संगठन, शिक्षण संस्थान एवं विभिन्न वर्गों के लोगों ने सक्रिय रूप से पोर्टल पर अपने सुझाव दर्ज किए जा रहे है। जिलाधिकारी ने बताया कि “जनसहभागिता के बिना सुशासन की परिकल्पना अधूरी है। समर्थ पोर्टल नागरिकों की आवाज़ को सीधे शासन तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम बना है।”

उन्होंने बताया कि उनके द्वारा लगातार सभी विभागों, ग्राम पंचायतों, नगर निकायों एवं शैक्षणिक संस्थानों को समर्थ पोर्टल पर सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके फलस्वरूप बड़ी संख्या में जनपद वासियों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, बुनियादी ढांचे, और डिजिटल शासन से संबंधित सुझाव दिये जिससे जौनपुर ने प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने जनपद के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि इसी तरह सकारात्मक सुझाव एवं सहभागिता भविष्य में भी जारी रहनी चाहिए, ताकि जौनपुर विकास की नई ऊँचाइयों को छू सके।

जिलाधिकारी ने शिक्षा, कृषि के क्षेत्र में नवाचार, स्वदेशी उत्पादों के उपयोग, ग्रामीण विकास, समाज कल्याण स्वास्थ्य क्षेत्र सहित कुल 12 प्रमुख सेक्टरों में सुझाव देने की अपील किया। साथ ही कहा कि समर्थ पोर्टल पर डेस्कटॉप अथवा लैपटॉप का प्रयोग कर वेब पोर्टल पर बिना लॉगइन किये आम जन सुझाव दर्ज दर्ज करा सकते हैं।


ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!