शमीम अहमद
मड़ियाहूं, जौनपुर। जौनपुर पत्रकार संघ के 23वें स्थापना दिवस पर मड़ियाहूं तहसील के वरिष्ठ पत्रकार राधाकृष्ण शर्मा जो तहसील अध्यक्ष हैं, को राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने अंगवस्त्र प्रदान करके सम्मानित किया। साथ ही विधायक बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्र ने माला पहनकर सम्मान पत्र प्रदान किया।
यह सम्मान विभिन्न समाचार पत्रों में रहकर अपनी लेखनी से समाज की सच्चाई एवं जनसमस्याओं को निष्पक्षता के साथ कलमबद्ध कर पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है। श्री शर्मा को ईमानदारी, समर्पण एवं पत्रकारिता में गहरी रुचि आम जनमानस को जागरूक करने के लिए सम्मानित किया गया।
इस मौके पर अध्यक्ष श़शिमोहन सिंह क्षेम, संरक्षक ओम प्रकाश सिंह सहित जनपद के अनेक पत्रकारगण, गणमान्य लोग मौजूद रहे।
.jpg)






