Jaunpur News: युवती से सामूहिक दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

Aap Ki Ummid
follow us

बिपिन सैनी

चौकियां धाम, जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के महंगुपुर में एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म कर दरिंदे फरार हो गये। युवती ने पुलिस को सुचना दिया तब फ़ोर्स के साथ थाना पुलिस महंगुपुर क्षेत्र में घटना स्थल पर पहुँच गई। तब तक सभी भाग चुके थे।

पुलिस ने 3 नामजद युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया गया कि उक्त युवती मऊ जिले की रहने वाली है। चैटिंग के दौरान सम्पर्क में आई युवती को वही युवक लाया था। पुलिस ने सोमवार को युवती का मेडिकल मुआयना करवाया। गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगतार दबिश दे रही है।

इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी लाइन बाजार सतीश सिंह ने बताया कि शनिवार को ही तहरीर प्राप्त करके 3 के खिलाफ दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। घटना को अंजाम देने वाले आरोपी सतीश मौर्य निवासी बिहरोजपुर थाना जफराबाद व वारिश अली निवासी ताड़तला शहर कोतवाली को सोमवार की शाम गिरफ्तार कर लिया गया। एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। युवती को सभी बहला कर मऊ जनपद से लाये थे।

ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!