Jaunpur News: स्वयंसेवकों ने बंजारेपुर में किया पथ संचलन

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: स्वयंसेवकों ने बंजारेपुर में किया पथ संचलन

बिपिन तिवारी/राजेश पाल

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शताब्दी वर्ष पर धर्मापुर खंड के अंतर्गत बंजारेपुर न्याय पंचायत द्वारा विजयादशमी उत्सव के पश्चात पथ संचलन का आयोजन हुआ। पथ संचलन सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय से घोष के साथ निकलकर कुकुहां मोड़ से वापस सरस्वती शिशु मंदिर में पूर्ण हुआ।

विजयादशमी उत्सव को संबोधित करते हुए जिले के सह जिला कार्यवाह सतीश चंद्र ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 100 वर्ष पूरे होने पर पूरे देश में शताब्दी वर्ष मना रहा है। उसी क्रम में बंजारेपुर न्याय पंचायत में विजयादशमी उत्सव मनाया जा रहा है। संघ की स्थापना हिंदू समाज को सशक्त एवं समृद्ध शाली बनाने के लिए की गई।

Jaunpur News: स्वयंसेवकों ने बंजारेपुर में किया पथ संचलन

संघ के संस्थापक डा. केशव राव ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना विजयादशमी के दिन सन् 1925 में की। कार्यक्रम के अध्यक्ष धर्मापुर खंड के खंड संघचालक कमलेश जी ने कहा कि संघ विश्व का सबसे बड़ा स्वयं सेवी संगठन है। संघ ने अपने कार्यकर्ताओं द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपना कार्य विस्तार किया है।

इस अवसर पर जौनपुर विभाग के ग्राम विकास संयोजक राम प्यारे यादव, धर्मापुर खंड के पालक एवं जिला व्यवस्था प्रमुख अश्विनी जी, सभापति जी, इंद्रासन जी, खंड कार्यवाह धीरज जी, राकेश जी, संतोष मौर्य, विमल जी, निखिल सेठ, अजीत सोनकर, धीरज मिश्रा, राधेश्याम विश्वकर्मा, उमेश सिंह  सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। पथ संचलन का जगह-जगह पुष्प वर्षा करके लोगों ने स्वागत भी किया।



ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!