Jaunpur News: अंजुमन फारूकिया ने किया स्वागत समारोह

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: अंजुमन फारूकिया ने किया स्वागत समारोह
  • पत्रकार बिलाल जानी सहित कई लोग किये गये सम्मानित

संजय शुक्ला

जौनपुर। अंजुमन फारुकिया ने अंजुमन के सदस्यों के स्वागत का भव्य आयोजन करके सदस्यों को माला पहनाकर एवं विभिन्न प्रकार के पुरस्कार को देकर स्वागत करने के साथ ही हौसला अफजाई भी किया। शहर के ख्वागगी टोला मोहल्ला स्थित मदरसा जहुरुल इस्लाम में पिछले कई बार से नातिया कार्यक्रम के मुकाबले में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार से लगातार सम्मानित होते चले आने पर अंजुमन के जुझारू सदस्यों के लिए भव्य स्वागत का आयोजन करके सभी सदस्यों को माला पहनाकर स्वागत करने के साथ विभिन्न प्रकार के पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

अंजुमन को समय-समय पर नातिया कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के लिए प्रथम दृष्टया नात को शायर (कवि) से लिखवाने से लेकर एक-एक सदस्यों को तैयार और नात की रिहर्सल (मशकी) करवाने के चलते मदरसे में सभी को एकत्रित करने की जिम्मेदारी को बखूबी निभाने वाले मुख्य रूप से शहबाज़ सुहैल अंसारी और मोहम्मद सेराज अंसारी को सम्मानित किया गया।

अंजुमन के निजामी मोहम्मद हनीफ अंसारी ने दोनों की मेहनत और लगन के बारे में विस्तार से बताया जिसकी मौजूद लोगों ने सराहना किया। इस दौरान उस्ताद शायर अकरम जौनपुरी और इरशाद खान ने नात और नज़्म पढ़कर काफी वाहवाही लूटी।

इस अवसर पर पूर्व सभासद सरफराज अंसारी, फैसल यासीन, सभासद शाहनवाज, अबूजर शेख, मुनाफ अंसारी, लियाकत अली, हसरत अली, मेराजुद्दीन अंसारी, मास्टर अब्दुल बारी, मोहम्मद जमाल सलमानी, ताजुद्दीन अंसारी, मोहम्मद ईशा सलमानी, अहमद अंसारी चमनी, जमशेद अंसारी, अबुल खैर राइनी, पत्रकार मोहम्मद बिलाल जानी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन निजामी हाफिज हस्सान अंसारी और अज़हर अंसारी ने संयुक्त रूप से किया।


ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!