पंकज बिन्द
महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड परिसर में शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर कन्या पूजन का आयोजन हुआ जहां खंड विकास अधिकारी दिनेश मौर्य, एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव, सीडीपीओ गीता भारती, ग्राम विकास अधिकारी ज्योति सिंह सहित कई अधिकारियों ने पारंपरिक विधि-विधान से कन्याओं का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत नवरात्रि की परंपरा के अनुरूप 2 से 10 वर्ष तक की बालिकाओं को आमंत्रित किया गया। उन्हें समाज की असली शक्ति और संस्कृति का प्रतीक माना गया। पूजन के दौरान उनके चरण धोये गये और तिलक, पुष्प, चुनरी, कलावा तथा फल-भोग अर्पित किये गये। कन्याओं के साथ भैरव स्वरूप एक बालक का भी पूजन संपन्न हुआ। पूजन के उपरांत सभी कन्याओं को हलवा, पूरी, चना, फल, मिठाई और उपहार भेंट करके आदरपूर्वक विदा किया गया। इस आयोजन से पूरा परिसर भक्ति भाव, आस्था और सामूहिक सौहार्द से भर उठा।
इस अवसर पर एपीओ रणजीत उपाध्याय, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पंकज सिंह, एडीओ एजी अनिल कुमार, ब्लॉक मिशन प्रबंधक मंजू बॉथम, शिवेंद्र सिंह, विकास गौतम, सुरेंद्र यादव, सतीश मौर्य भी उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां श्रद्धा तिवारी, सिंपल सिंह, शशिकला सिंह, इंदु यादव, गीता जायसवाल और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भी इस कार्यक्रम में सम्मानपूर्वक भागीदारी किया। कन्या पूजन के इस आयोजन ने क्षेत्रवासियों को मातृशक्ति की उपासना, संस्कृति की रक्षा और समाज में नारी सम्मान की प्रेरणा दिया। इस अवसर ने सभी को शांति, समृद्धि और जीवन में मंगल की कामना के साथ एक नवीन सामूहिक चेतना का संदेश भी प्रदान किया।