तरुण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बाल्हामऊ गांव में सई नदी में डूबे राम कुमार उर्फ सुबेदार 45 वर्ष पुत्र राम अजोर का शव आज सुबह-शाम तीसरे दिन नदी के क्षेत्र कुशमौल ग्राम सभा में मिला। मृतक दो दिन पहले नदी में नहाने के दौरान नदी की गहराई में चला गया था जिसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल सका। परिवार और ग्रामीण लगातार उनकी तलाश में जुटे रहे। जल पुलिस ने भी रविवार को मोटर बोट की मदद से नदी में कई किलोमीटर तक सर्च अभियान चलाया था लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
इस दौरान शनिवार सुबह कुशमौल गांव के पास राम कैलाश पुत्र गंगादीन साथ में मोती और गणेश मछुआरे ने नदी में मछली पकड़ रहे थे तभी अचानक उनको एक शव तैरता हुआ दिखाई दिया। पास जाकर देखने पर पता चला कि वह राम कुमार उर्फ सुबेदार का शव है। राम कैलाश ने तुरंत गांव वालों को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि रामकुमार मेहनती और मिलनसार व्यक्ति थे। उनकी अचानक मौत से पूरा गांव स्तब्ध है। थानाध्यक्ष फूलचंद्र पांडेय ने बताया कि 2 अक्टूबर को सई नदी में डूबे रामकुमार का शव नदी में मछुआरे के माध्यम से मिलने की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचकर शव को अन्य परीक्षण के लिए भेजा दिया है। साथ ही जांच के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।