- शांति भंग में किया चालान
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबिरुद्दीनपुर गांव के एक युवक को विवाद करने के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसमे सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर प्रवीण यादव ने बताया कि शनिवार को दोपहर में 1 बजे सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के कबिरुद्दीनपुर गांव के वीरेंद्र यादव बनरहिया बाग बाजार के पास स्थानीय कुछ लोगो के साथ झड़प व गाली गलौज कर रहा था। सूचना पर थानाध्यक्ष प्रवीण यादव व थाने के एस एस आई मंशा राम गुप्ता फोर्स के साथ पहुच गए। पुलिस ने उत्पात मचा रहे वीरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर प्रवीण यादव ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा उक्त युवक द्वारा उत्पात मचाने की सूचना मिली जिस पर मौके पर पहुचकर गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि वीरेंद्र यादव का 151 शांति भंग की आशंका में चालान कर न्यायालय भेज दिया गया है।
.jpg)






