शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। मां मेवाती देवी लोक हितकारी ट्रस्ट द्वारा संचालित लोकहितकारी चेम्बर दीवानी न्यायालय के तत्वावधान में धरतीपुत्र, गरीबों के मसीहा, समाजवाद के पुरोधा मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मां मेवाती देवी लोक हितकारी ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवोकेट नवनीत यादव एवं संचालन एडवोकेट अशोक प्रियदर्शी एडवोकेट गोकुल पूर्वांचली ने किया। वक्ताओं ने कहा कि मुलायम सिंह यादव केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि किसानों, मजदूरों, पिछड़ों और वंचित वर्गों के सच्चे मसीहा थे। उन्होंने अपने जीवन भर समाज में समानता, शिक्षा, और गरीबों के उत्थान के लिए संघर्ष किया।
इसी क्रम में एडवोकेट नवनीत यादव ने कहा कि धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने सच्चे अर्थों में लोकतंत्र को जनता तक पहुँचाने का कार्य किया। संचालक एडवोकेट अशोक प्रियदर्शी ने कहा कि “समाजवाद की ज्योति को जलाए रखना ही मुलायम सिंह यादव को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर एडवोकेट नवीन यादव, समाजवादी कुटिया के संस्थापक/संचालक ऋषि यादव एडवोकेट, एडवोकेट राकेश यादव, राजनाथ चौहान, एडवोकेट राम स्वारथ यादव, विनय विक्रम, रविन्द्र विश्वकर्मा, अरविन्द मौर्य, कृपाशंकर जी, मोहम्मद आज़म, लाल बहादुर यादव, शशिराज गौतम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
.jpg)






