विरेन्द्र यादव/संजय श्रीवास्तव
सरायख्वाजा, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 29वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने डा. आलोक दास प्राध्यापक फार्मेसी संस्थान द्वारा रचित दो पुस्तक 'Text book of Medicinal Chemistry -1' तथा 'Every plant have some Medicinal Properties' का विमोचन किया।
विमोचन में राज्य कैबिनेट मंत्री उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश योगेंद्र उपाध्याय, राज्यमंत्री उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश समिति रजनी तिवारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने डा. आलोक दास को उनकी दोनों पुस्तक के लिए सराहना करते हुये उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामना भी दिया।
.jpg)








