- लायन्स क्लब जौनपुर मेन मानसिक स्वास्थ्य एवं कल्याण पर किया कार्यशाला
जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा लोगों के मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने विषय पर के.जी. सभागार चहारसू चौराहा में संगोष्ठी किया जहां जीएटी एरिया लीडर डा. क्षितिज शर्मा ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य हमारे समग्र स्वास्थ्य का एक अभिन्न अंग है। यह हमारे भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक कल्याण पर प्रभाव डालता है लेकिन लोग मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं को वैध स्वास्थ्य चिंताओं के बजाय व्यक्तिगत असफलताओं के रूप में देखते हैं। इस दृष्टिकोण के कारण चिंता और अवसाद जैसी सामान्य स्थितियों को भी गलत समझा या नजरअंदाज किया जाता है।
डा. शर्मा ने आगे बताया कि मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं को अक्सर निर्णय और भेदभाव के डर से छिपाया जाता है। उपचार में इस देरी से स्थिति और बिगड़ सकती है जिससे ठीक होना अधिक चुनौतीपूर्ण हो जाता है। "मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण" लायन्स सेवा सप्ताह, एक वैश्विक पहल है जो समुदायों में मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने, भावनात्मक कल्याण को बढ़ावा देने और मानसिक स्वास्थ्य सहायता प्रदान करने पर केंद्रित है, इसलिये लायन्स वेबसाइट या 6 से 11 अक्टूबर तक समय रात्रि 8 से 9 बजे तक लिंक के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता लाभ ले सकते हैं।
इसी क्रम में वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. अजीत कपूर, चार्टर सचिव अरुण त्रिपाठी, संस्थाध्यक्ष सीए राजेशराज गुप्ता सहित अन्य वक्ताओं ने बताया कि इंटरनेशनल प्रेसिडेंट एपी सिंह के निर्देशन में 4 से 12 अक्टूबर तक विश्व के 210 देशों में लायन्स क्लबों द्वारा मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। संचालन सै. मो. मुस्तफा डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने किया। इस अवसर पर योगेश साहू, रंजीत सिंह, डॉ संदीप मौर्य, डॉ अमित पांण्डेय, मनोज चतुर्वेदी, शकील अहमद, सोमेश्वर केसरवानी, दिनेश यादव, वीरेन्द्र मौर्य, रामकुमार साहू, जितेन्द्र कुमार, अश्वनी बैंकर, मोहम्मद अली सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।